मेरठ: बचत भवन में बनाए गए कोविड कंट्रोल रूम में लगी आग, अफरातफरी

मनोज कुमार- मेरठ । Fire In Meerut मेरठ के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में कोविड कंट्रोल रूम बनाया गया है। शनिवार की सुबह करीब 7:00 बजे कंट्रोल रूम से धुआं निकलने पर आग लगने की जानकारी कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात होमगार्ड कर्मचारियों को हुई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग की घटना को लेकर यहां पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। वहीं मेरठ सिटी स्टेशन पर एक मालगाड़ी में आग लग गई, यह मालगाड़ी कोयले से लदी थी। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
धुआं निकलता देखा
बचत भवन में कोविड कंट्रोल रूम का संचालन हो रहा है। शनिवार सुबह कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्ड ने बचत भवन से धुआं निकलता देखा तो अधिकारियों को सूचना दी साथ ही फायर ब्रिगेड को भी फोन किया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बचत भवन की खिड़की को तोड़कर आग पर काबू किया। समय रहते आग पर काबू होने के कारण अधिक नुकसान नहीं हो सका।
समय रहते आग पर काबू पाया
आग लगने के दौरान बचत भवन में कोई कर्मचारी तैनात नहीं था। इसके अलावा आग के कारण कुछ कुर्सियां, मेज और अन्य उपकरण जल गए। एडीएम सिटी दिवाकर सिंह ने बताया कि सुबह सात बजे शार्ट सर्किट के कारण बचत भवन में आग लग गई थी। समय पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने के कारण आग पर काबू कर लिया गया।