मेरठ: कुर्की के दौरान नशे कारोबारी के घर मे मिला तहखाना

Manoj kumar
मेरठ में नशे के कारोबारी के घर कुर्की के दौरान तहखाना मिलने से हड़कंप मच गया। तहखाने में अंदर जाने के लिए सीढ़ियां बनी है और इसका रास्ता दूसरी तरफ खुलता है। यानी पुलिस से बचने के लिए यह तहखाना अपराधियों के काम आता था साथ ही नशे का सामान रखने के लिए इसका उपयोग किया जाता रहा होगा।

मेरठ के थाना रेलवे रोड क्षेत्र के मछेरान इलाके में तस्लीम नाम का एक अपराधी लंबे समय से नशे का कारोबार करता आ रहा हैं। चरस ,स्मैक ,गांजा और दूसरे नशे में उपयोग होने वाले सामानों का तस्लीम सप्लायर रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए हैं। हालांकि लंबे समय से तस्लीम पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

इसी क्रम में तस्लीम के घर की थाना रेलवे रोड ने कुर्की कर ली। जब पुलिस कुर्की की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए तस्लीम के घर पहुंची तो तहखाना देखकर होश फाख्ता हो गए। पुलिस ने पूरी तसल्ली से घर की तलाशी ली और घर का सारा सामान अपने ट्रकों में लाद लिया। करीब 3 ट्रक सामान तस्लीम के इस वक्त बंद घर से बरामद हुआ है। जिसमें ऐशो आराम का हर वह सामान मौजूद है जो तस्लीम ने अपराध की दुनिया से कमाया है।

हालांकि पुलिस जब तहखाने में उतरी तो पहले उन्हें भी डर लगा। लेकिन बाद में तहखाने के अंदर कुर्सी मेज और दूसरा सामान मिला तो पुलिस को अंदाजा हो गया कि बदमाशों ने इसे अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा था। तहखाने में एक अलग से दरवाजा भी लगाया गया था। जो सड़क के दूसरी तरफ खुलता है। यानी अगर पुलिस घर पर छापा मार दे तो तहख़ाने के रास्ते भागा जा सकता था। फिलहाल पुलिस तस्लीम की तलाश में जुटी है। एसपी सिटी ने बताया कि उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ताकि उसके गिरफ्तारी संभव हो सके।