मेरठ : दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने के आरोपी ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर

Author: जावेद खान

मेरठ: युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और विरोध करने पर उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोपी युवक ने शनिवार को टीपी नगर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। इस दौरान आरोपी युवक ने खुद ही बताया कि वह दुष्कर्म का आरोपी है और उसको गिरफ्तार कर लीजिए। जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। मेरठ पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी

दअरसल टीपी नगर क्षेत्र निवासी युवती ने फेसबुक पर बुलंदशहर निवासी नवल किशोर नाम के युवक से दोस्ती हुई, जिसके बाद युवक मेरठ युवती से मिलने पहुंचा। युवक पर आरोप है कि युवती को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर होटल ले गया और उसके बाद शादी का नाटक कर मंगलसूत्र पहनाया और युवती के साथ दुष्कर्म किया। उसने इसकी एक अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दी।
जिसके बाद युवती ने शिकायत पुलिस से की और मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी युवक काफी दिनों से पुलिस से छिप रहा था। लेकिन अब वह परेशान हो चुका और खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर किया