मेरठ: खरखौदा तालाब में तैरता मिला कस्बा निवासी युवक का शव, हत्या की आशंका
Mon, 9 Aug 2021
| 
Author: टीसी गौतम

मेरठ जिले के खरखौदा कस्बे में तालाब में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार खरखौदा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे तालाब बना है सोमवार सुबह तालाब में एक युवक का शव तैरता देख लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। थाना पुलिस ने लोगों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त कराई।
मृतक की पहचान कस्बा निवासी किशन गोपाल के रूप में हुई हैं। प्रथम दृष्टया देखने में गोपाल का शव एक-दो दिन पुराना लग रहा है। आशंका जताई जा रही है कि गोपाल की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया है।