काबुल एयरपोर्ट पर 3 हज़ार में पानी की बोतल, 7 हज़ार में मिल रहे एक प्लेट चावल, भूख-प्यास से तड़प रहे लोग


तालिबानी कब्जे के बाद से अफगानिस्तान में हालात बद से बदतर होते जा रहे है। यहां पर स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि लोग अपना कीमती सामान लिए बिना ही देश छोड़कर भाग रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर पानी और भोजन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण लोग भूखे-प्यासे रहने को मजबूर हो रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार काबुल एयरपोर्ट पर एक पानी की बोतल 40 डॉलर यानी 3000 रुपये में मिल रही है। जबकि चावल की एक प्लेट के लिए 100 डॉलर यानी लगभग 7500 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। इससे भी बदतर हालत यह है कि एयरपोर्ट पर पानी, खाना या कुछ भी खरीदना हो, तो सिर्फ डॉलर में ही भुगतान लिया जा रहा है। एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान की अपनी करेंसी नही ली जा रही है। जिससे अफगानी नागरिकों को बहुत ही कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
इतनी महंगाई के कारण लोग भूखे ओर प्यासे रहने को मजबूर हैं। कुछ बच्चे भूख और प्यास के कारण बेहोशी की हालत में पहुंच रहे हैं। लोगों का हौसला टूटने लगा है, शरीर ने जवाब देना शुरू कर दिया है। अधिकतर लोग खुद को बिल्कुल असहाय महसूस कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट के रनवे पर बड़ी संख्या में लोग जमा हैं वे किसी भी तरह अफगानिस्तान से बाहर जाना चाहते हैं। ये वो खुशनसीब लोग हैं जिन्हें हवाई अड्डे के अंदर जाने की अनुमति मिल गई है। एयरपोर्ट के बाहर हालात और भी बुरे हैं एयरपोर्ट के बाहर 50 हजार से ज्यादा लोग अंदर आने का इंतजार कर रहे हैं। इस वजह से यहां इतना भयानक जाम लगा हुआ है कि एयरपोर्ट तक पहुंचना भी नामुमकिन लग रहा है।